www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम घासीपुरा निवासी सुभाष वर्मा का एकलव्य मॉडल रेसिडेंट स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर चयन हुआ था। इनको महाराष्ट्र राज्य में नंदूरबार जिला आवंटित हुआ जहां पर कार्यग्रहण करके सोमवार को अपने निज निवास आने पर ग्राम वासियों एवम् रिस्तेदारो द्वारा साफा एवम् माला पहनाकर डीजे बजाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र है शिक्षा की जड़े बहुत गहरी और फल बहुत मीठे होते है ऐसे में कामयाबी के लिए अपनी संतानों को शिक्षित करे।
इस अवसर पर प्रकाश पूर्व सरपंच बादशाह पुर अर्जुन घेवता गजानंद अध्यापक अजबपुरा कल्याण भंडोर मालीराम अरोडिया लालचंद घासीराम विजयलाल विकाश हेमराज युधिक ओमप्रकाश ठेकेदार बंटी वर्मा सुभाष प्रदीप एवम् सभी मित्रगण उपस्थित थे।