हिंदी दिवस पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। यहां लायंस एवं लियो क्लब के तत्वाधान में शनिवार को हिंदी दिवस पर शहर के आजाद बाल विद्या मंदिर (साइंस कैम्पस) स्कूल में भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही विद्यालय में हिंदी विषय के अध्यापकों का सम्मान किया गया। जानकारी के अनुसार लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को हिंदी दिवस पर शहर में स्थित आजाद बाल विद्या मंदिर विद्यालय में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विद्यालय के करीब पांच सौ से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जहां प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को क्लब के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इधर विद्यालय निदेशक विजय झालानी ने कहा कि हिंदी भाषा भारत की एकता का प्रतीक है। जो हिंदी राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के सम्मान में प्रति वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने भी हिंदी दिवस पर कहा की हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य वर्ष में एक दिन हिंदी भाषा का उपयोग कर एक दिन सभी सरकारी कार्यालयों में अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी भाषा का उपयोग किया जाए। उन्होंने हिंदी को विश्व में बोली जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी भाषा बताया इस मौके पर लायन दीपक गुप्ता, लियो अभिषेक अग्रवाल, लियो शुभम बंसल, विवेक मंगल सहित विद्यालय के अनेक छात्र व अध्यापक -अध्यापिकाएं मौजूद रहे।