बीकानेर- गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यात्री हुआ घायल

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट

www.daylife.page 

मण्डावर। बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रेल कर्मियों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से मण्डावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार  महेश पुत्र जगदीश बैरवा उम्र 32 वर्ष निवासी नुनिया खेड़ली ट्रेन संख्या 15631 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था जो किलोमीटर नंबर 113/ 5-6 पर ट्रेन से अचानक गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लेकर रेलवे पुलिसकर्मियों नें घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावर में भर्ती करवाकर घायल युवक के परिजनों को सूचना दी। वहीं चिकित्सकों नें गंभीर घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल दौसा रैफर कर दिया गया।