www.daylife.page
मण्डावर। यहां जोबनेर सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को जोबनेर माता की आठवीं पदयात्रा गाजे बाजे के साथ गांव मण्डावर स्थित लच्छीदास महाराज पथवारी मंदिर से रवाना हुई। समिति के कुलदीप सैनी ने बताया कि गांव मण्डावर स्थित लच्छी दास पथवारी माता के मंदिर से जोबनेर माता की आठवीं पद यात्रा रवाना हुई। यात्रा की शुरुआत दोपहर 11 बजे माता के दीप प्रज्जल्वित कर हुई।
यात्रा में सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे डीजे की धुन पर भक्तिमय माता के भजनों पर नाचते गाते हुए लच्छिदास जी के मंदिर से गांव में होकर आगरा फाटक होते हुए गांधी चौक, कपड़ा बाजार से मिस्त्री मार्केट होते हुए निकले। इस दौरान यात्रा का लोगो ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया। यात्रा में श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए निकले जिससे यात्रा का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान काडू सैनी बर्फ फैक्ट्री वाले, यादराम सैनी फल विक्रेता,पप्पू प्रजापत, कैलाश सैनी चाय वाला, रामसिंह सैनी, बादल सैनी, चेतराम सैनी, मुरारी सैनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।