उसामिया सोशल सोसाइटी ने अस्पताल में मरीजों को फल बांटे

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। उसामिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस बार भी समिति के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में उप जिला अस्पताल सांभर में मरीजों को फल बांटकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। 

इस मौके पर डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि यह भी एक प्रकार से पुण्य का काम है और सभी को यथा संभव इसके लिए अपना वांछित योगदान देना चाहिए। फल वितरण करने वालों में नजम उल हसन उस्मानी, मुबारक बैग, हाजी नौशाद, जिया उर रहमान, हारून रशीद, एहसान उस्मानी, इलियास बाबू रंगरेज, सिराजुद्दीन मंसूरी, शमीम खान, मुजफ्फर काजी शामिल रहे।