पहला मैच खो खो की टीम गहनोली व सायपुर पाखर के बीच हुआ
www.daylife.page
मण्डावर। यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 दिवसीय छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजेंद्र मीणा ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक नें खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ खेलकर जीत के लिए खेले। और क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि जिस घर में बेटी होती है वह घर बहुत भाग्यशाली होता है, क्योंकि संसार में बेटियों से बड़ा कोई धन नहीं है। वही विधायक नें विद्यालय के लिए जल्द ही स्वागत हॉल व स्कूल भवन की मरम्मत एवं स्कूल में लाइब्रेरी खुलवाने की घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इससे पूर्व स्कूल के मुख्य द्वार पर महुवा विधायक राजेंद्र मीणा का छात्राओं नें सिर पर तिलक लगाकर एवं कलाई पर मोली बांधकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद विधायक खेल मैदान के मंच पर पहुंचे। जहां प्रधानाचार्या प्रवीणलता मीणा के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुवा विधायक राजेंद्र मीणा को पुष्प भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं समारोह में विद्यालय प्रबंधन ने समारोह में पहुंचे अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश मीणा, वरिष्ठ उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा जयनारायण मीणा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमवती शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल का स्वागत किया। वही अतिथियों ने खेल का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने आई जिले की टीमों नें हाथो में ध्वज लेकर मार्चपास्ट कर मंच पर खड़े अतिथियों को सलामी दी गई। जिसके बाद विधायक नें बॉलीबॉल टीम के साथ खेलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। शारीरिक शिक्षक बृजेश शर्मा व ममता शर्मा नें बताया कि 68 वीं पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले मे अलग- अलग जगहों से कुल 72 टीमों की 621 छात्राओं नें भाग लिया है। जहां प्रतियोगिता में खो-खो, हैंडबॉल, योगा, बास्केटबॉल, लोन टेनिस, बॉक्सिंग, युसू, रोलर स्केटिंग व तैरकी खेलों की प्रतियोगिता होंगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्षीय छात्राए भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 72 टीमों के 621 खिलाड़ियों को 50 शारीरिक शिक्षक खिलाएंगे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवीण लता मीणा, लक्ष्मण सिंह मीणा, गोविंद प्रसाद मीणा, बबली मीणा, अवधेश अग्रवाल, मुकेश कुमारी,शारीरिक शिक्षक मुखराम गुर्जर, हजारी लाल मीणा, कल्याण प्रसाद मीणा, धर्मेंद्र दीक्षित सहित अनेक लोग व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।