www.daylife.page
ग्राम पंचायत खोहलया मे लोक देवता देहलवाल बाबा के मंदिर मे नेजा एवं कन्हैया पद दंगल के आयोजन के अवसर पर समारोह में उपस्थित जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए जसराम मीणा ने कहा कि मे आप सबका बेटा बनकर आपकी सेवा करूंगा और यह मेले हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। इनको हमेशा भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। जिससे की लोगों मे मेल जोल की पंरपरा हमेशा जिन्दा रहे।
जसराम मीणा आगामी विधानसभा उपचुनाव मे देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप मे अपना भाग्य आजमा रहे हैं। तीन दिवसीय मेले के अवसर पर रात्री जागरण तथा नेजा ओर कन्हैया पद दंगल पार्टी सुनरी भंवर की सवाई माधोपुर, नागंल पहाड़ी, करौली के ग्रामीणों के साथ पद दंगल का आंनद लिया। इस अवसर पर भरत लाल मीणा,युथ कांग्रेस अध्यक्ष धनश्याम मीणा,फोरू लाल मीणा, डुंगर सिंह, रामप्रसाद, हीरा लाल, लखपत मेड़िया, बद्री लाल, हनुमान, ग्यारसी लाल, कन्हैया लाल मेड़िया, मुकुट मीणा, सुवालाल मेड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।