www.daylife.page
जयपुर। अजमेर रोड कंदोई हॉस्पिटल भांकरोटा मुकंदपुरा रोड पर लगाया गया शिविर। समारोह में रामसिंह चौधरी पार्षद, दूदू के पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष, प्रकाश चंद शर्मा, चुन्नी लाल मण्डरवाल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
बड़ी संख्या में महिलाओं पुरषों ओर युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समाज सुधारक ओर माता ज्वाला देवी के परम् भक्त स्व श्री लक्ष्मी नारायण की पांचवी पुण्य तिथि पर आज विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया। लाखीवाल ने सभी समाजो में बड़चकर भाग लेते हुए उनका आयुर्वेदिक दवाओं से इलाज भी किया करते थे। साथ ही उनका ह्रदय से सेवाए प्रदान करते थे। मधुरबासी होने के साथ उनके मुख पर साक्षात्कार सरस्वती विराजमान रहती थीं। उनकी याद में हर वर्ष की भांति इस बार भी पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धाजंलि स्वरूप विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिसमें लगभग 300 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है, इस दौरान हंसराज लाखीवाल पत्रकार, जगदीश नारायण लाखीवाल, रमेश कुमार, सोनू , मौसम, देवी लाल, रिंकू, राकेश लाखीवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धालुओं अर्पित की गई l