ठप पड़ी मण्डावर की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों का फूटा गुस्सा

हंगामेदार रही नगर पालिका मण्डावर की साधारण-सभा की बैठक

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। नगर पालिका मण्डावर परिसर में बुधवार को साधारण सभा की बैठक रखी गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता नारेड़ा के नही पहुंचने पर पार्षदों ने कड़ी आपत्ती जताते हुए अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र मीणा की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पालिका अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर अधिशाषी अधिकारी को पत्र सौंपा गया। निंदा प्रस्ताव में पार्षदों ने बताया कि  नगर पालिका अध्यक्ष सरिता नारेड़ा द्वारा जानबूझकर आज की बोर्ड बैठक में अनुपस्थित रहने एवं बैठक को निरस्त करवाने के इरादे से पालिका में अनुपस्थित रहने पर हम सभी पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते है। अध्यक्षा द्वारा नगरपालिका गठन से लेकर आज दिनांक तक सिर्फ एक ही मण्डल बैठक आयोजित कि गई है जबकि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रावधान है कि हर दो महिने में साधारण सभा की बैठक आयोजित होनी चाहिए। शहर में पिछले काफी समय से सफाई नहीं हो रही है, विकास कार्य बाधित पड़े है, नाला व नालियां टूटी पड़ी है। शहर के सौन्दर्यकरण तथा सब्जी मंडी व बाजार से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु मण्डल बैठक का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है। 

पालिका अध्यक्ष सरिता नारेड़ा द्वारा स्थानीय विधायक से राजनीतिक द्वेषता रखते हुए उक्त कार्य नहीं होने दिये जा रहे ताकि विधायक की छवि आमजन में धुमिल हो सकें। इसलिये अध्यक्षा से आहत होकर हम सभी पार्षदगण अध्यक्षा सरिता नारेड़ा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते है। जिसके बाद पार्षदों ने सर्वसम्मति से पार्षद वीरेन्द्र गोयल को साधारण सभा की अध्यक्षता करने के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसके बाद पार्षद वीरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में साधारण-सभा की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में सभी पार्षदों ने एक स्वर में पिछले कई माह से ठप पड़ी साफ-सफाई व्यवस्था एवं बंद पड़ी रोड लाईटों को चालू करवाने के मुद्दें को पूर जोर से उठाया गया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रत्येक माह साफ-सफाई के नाम पर कागजों में लाखों रूपये खर्च किए जा रहे है लेकिन धरातल कोई साफ-सफाई का कार्य नही चल रहा है। जिससे शहर की प्रत्येक कॉलोनी एवं मौहल्लों की नाली एवं सडक़ों पर जगह-जगह गंदगी व कचरे के ढ़ेर लगे हुए है नालियां कचरे से अवरूद्ध पड़ी हुई है। जिनमें से सड़ांध मार रही है।

वहीं पार्षदों ने बताया कि शहर की कॉलोनी मौहल्लों में रोड लाईटें नही लगाई गई है जबकि उनका भुगतान उठ गया है। उन्होंने बताया कि हमकों यह बताए कि करोड़ों रूपये की रोड लाईटें कहा लगाई गई है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर पालिका में जमकर गड़बड़ घोटाला हो रहा है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने  पार्षदों के घरों के सामने बोर्ड  लगाने का बजट पास किया गया था। जिसमें चेयरमैन ने खुद के मकान के आगे अपना बोर्ड लगवा लिया और बाकि पार्षदों के मकानों के आगे लगने वाले बोर्डों का भुगतान उठाकर कागजों में ही लिपा-पोती कर लाखों रूपये का गबन कर दिया गया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि हमारे मकानों के सामने लगने वाले बोर्डों के नाम से फर्जी तरीके से उठाए गए भुगतान की जांच कर उसी बजट से हमारे मकानों के आगे बोर्ड लगवाएं जाएं। वहीं पार्षदों ने बताया कि शहर में जगह नालियां टूटी पड़ी,सडक़े उबड़ -खाबड़ पड़ी हुई है। पार्षदों ने बताया कि शहर में बढ़ती अपराधिक घट्नाओं की रोकथाम के लिए बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाया जाए। वहीं गांव मण्डावर की पार्षद अंकिता मीणा ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा गांव मण्डावर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि गांव मण्डावर नगर पालिका में होने के बावजूद पालिका प्रशासन से ना तो रोड़ लाईटें लगाई गई है और नालियों की साफ-सफाई करवाई जा रही है। गांव के परिवारों को पालिका की सुविधाओं का कोई लाभ नही दिया जा रहा है। वहीं पार्षदों ने बताया कि गांधी चौक पर लगी हाईमास्क रोड लाईट से करंट दौड़ता है जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे रोड़ लाईट को दुरूस्त करवाया जाए। शहर में तेजी से दौैड़  रहे वाहनों से आए दिन दुर्घट्नाएं हो रही है। इन दुर्घट्नाओं को रोकने के लिए  जगह-जगह ब्रेकर लगवाएं जाएं। वहीं शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए मुख्य नालों को रेलवे परिसर में बने नाले से  जोडऩे के लिए रेलवे प्रशासन को पत्र लिखा जाएं। पार्षद काडू सिंह राठौड़ ने बताया कि जनता के द्वारा हमें नगर पालिका में पार्षद चुना गया है और हमे दोबारा उसी जनता के बीच जाना होता है। अगर वार्डों में समस्याएं उत्पन्न होती रहेगी, तो जनता का भरोसा हमारे ऊपर से उठ जाएगा। 

बैठक में पार्षदों ने शहर के गांधी चौक पर बने शौचालयों के लिए सेफटी टैंक बनवाने का प्रस्ताव लिया गया। बैैठक में शहर  की सफाई व्यवस्था,शहर में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था,पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्य करवाने,पालिका क्षेत्र में कचरा संग्रहण के लिए पात्रों की व्यवस्था,कर्मचारियों के स्थाईकरण के प्रकरणों पर विचार-विमर्श करने,डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि आवंटन करवाने,गौशाला व नंदी शाला के निर्माण के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई। जिसको नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र मीणा ने पार्षदों की समस्यां सुनते हुए कहा कि आपके प्रत्येक प्रस्ताव को गंभीरता से लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आपकी साफ-सफाई की समस्यां का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही नगर पालिका कर्मचारियों को पाबंद करते हुए कहा कि पार्षद नगर पालिका के माननीय सदस्य है इनके लेटर पर आने वाली प्रत्येक समस्यां का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सभी पार्षदों के मकानों के सामने जल्द बोर्ड लगाएं जाएंगे। उन्होंने कहा पार्षदों की मांग के अनुसार उनके वार्ड में नाली निर्माण,क्षतिग्रस्त सडक़ का दुरूस्तीकरण के लिए पांच लाख व दस लाख का प्रत्येक वार्ड का बजट दिया जाएगा। जिसमें पार्षद उनके अनुसार अपने वार्ड में नाली व सडक़ निर्माण कार्य करवाएंगे। गांव मण्डावर एवं सायपुर-पाखर के पार्षदों के साथ कोई सौतेला व्यवहार नही होगा। शहर के साथ नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले गांव सायपुर-पाखर,करण वास,गांव मण्डावर में बराबर के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। ईओ ने सभी पार्षदों को एक-एक करके उनकी पीड़ा को सुना गया। 

पार्षदों ने बताया कि नगर पालिका में पार्षदों को कर्मचारियों एवं चेयरमैन द्वारा ईज्जत नही दी जाती है और नाही पालिका में उनके लिए कुर्सी दी जाती है। जिस पर ईओ ने पालिका कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पार्षद पालिका के मानीनय सदस्य है उनका सम्मान करना हमारा कत्र्तव्य बनता है। उन्होंने कर्मचारियों का पार्षदों के वार्डों में समय -समय पर साफ-सफाई करवाने सहित पालिका में पार्षदों को कुर्सी पर बैठाने सहित उनको सम्मान देने के लिए पाबंद किया गया। ईओ द्वारा पहलीबार पार्षदों की समस्यां सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करवाने से पार्षदों में ईओ से पालिका क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं जाने की उम्मीद जागी है। 

बैठक में विकास कार्यों के नाम पर 35 लाख रूपये गबन का आरोप लगाते हुए जांच करवाएं जाने की मांग की गई। बैठक में ईओ के आश्वासन के बाद सभी पार्षद संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पार्षद काडूसिंह राठौड़, दिनेश नारेड़ा, पूजा झालानी,तुलसी मीणा, संदीप गौड़, अंकिता मीणा, राहुल सैनी, रामनीरी, विमला, कोकली, रिंकी जैन, छोटेलाल, लक्ष्मीनारायण, भगवान सहाय, शारदा मीणा, कृष्ण गोपाल सोनी, कल्ली राम, मंजू देवी, मन्टू सहित अनेक शहर वासी मौजूद थे।