टहलड़ी गांव मे जमीन विवाद को लेकर युवक की पीट-पीट हत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कि लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे परिजन

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। मण्डावर थाना क्षेत्र के टहलड़ी गांव में जमीन विवाद में युवक महेन्द्र योगी की रास्ते मे रोक पीट-पीट कर हत्या के मामले मे मृतक के परिजन पोस्टमार्टम से पूर्व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। जहां परिजनों के थाने के बाहर धरने पर बैठने पर पुलिस व प्रशासन मे हड़कंप मच गया। इस दौरान धरने पर बैठे मृतक के परिजनों से महवा सीओ राजेंद्र मीणा, महवा थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी, मण्डावर थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, बालाहेड़ी थानाधिकारी हनुमान सहाय, तहसीलदार हरकेश मीना व नायब तहसीलदार भगवानसहाय मीणा ने समझाईश की, लेकिन परिजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मृतक के बच्चों के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहयोग की मांग पर अड़े रहे।    

जिसके बाद करीब 6 घंटे लगातार पुलिस की समझाईश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों नें धरने को समाप्त किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जहां परिजन मृतक के शव को लेकर अपने गांव पहुंचे और अपनी रीति रिवाज के अनुसार शव को पुलिस की मौजूदगी में समाधि दे दी गई, इधर मामले को लेकर थानाधिकारी चंद्र शेखर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई थानों की टीम गठित की गई है। टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी है, जो अलग- अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

मृतक के भाई ने कराया हत्या का मामला:

मृतक के छोटे भाई राधेश्याम पुत्र भगवान सहाय ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 11 सितंबर बुधवार को उसका बड़ा भाई महेंद्र कुमार योगी घर निर्माण कार्य का सामान लेने के लिए मोटर साईकिल से शहर मण्डावर गया था। जहां महेंद्र मण्डावर के बाजार से घर के निर्माण कार्य का सामान लेकर श्याम करीब 6 बजे बच्चू सैनी पुत्र संपत राम सैनी निवासी करण बास के जुगाड़ में सामान रखवा कर घाटा सहज्या हनुमान मंदिर से होकर अपने घर टहलड़ी गांव को जाने वाली सड़क पर जा रहा था। 

इसी दौरान टहलड़ी रोड पर स्थित एक निजी कॉलेज के समीप चित्या,शंकर, मुन्ना,हाजरी पुत्र उकार योगी,कमल पुत्र शंकर योगी, राजेश, बनवारी, पप्पू राम पुत्र मुन्ना योगी, सुरेंद्र, टीकाराम पुत्र हजारी योगी, दिलखुश, लव खुश पुत्र बनवारी योगी, मनसुख पुत्र राजेश योगी, भूरी देवी पत्नि राजेश योगी, सुरजन पत्नि मुन्ना योगी, चौथी देवी पत्नि हजारी योगी, गुड्डी पत्नि बनवारी योगी, गुड्डी पत्नि शंकर योगी, छन्नो पत्नि कमल योगी निवासी टहलडी एवं बलराम पुत्र किशन योगी निवासी बालाहेड़ी सहित अन्य लोगो ने हाथो में सरिया, दरात,कुल्हाड़ी, लाठी सहित अन्य धारदार हथियारों से लैस होकर किसान बुग्गे (जुगाड) व मेरे भाई महेंद्र को रोक लिया और जुगाड़ चालक बच्चू सैनी को वहा से भगा दिया। 

इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर जुगाड़ चालक ने पीछे मुड़कर देखा तो सभी लोग एकराय होकर महेंद्र को नीचे पटक कर बेरहमी से मारपीट कर रहे थे। जिसे लेकर जुगाड़ चालक तेज गति से जुगाड़ को लेकर महेंद्र के घर पहुंचा। और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही मैं और मेरे भाई की बेटी सुमन साइकिल से घटना स्थल पर पहुंचे। जहां आरोपी हाथो में खून से सने धारदार हथियार लेकर मारपीट कर रहे थे। जहां उन्होंने हमे देख कर कहां कि अब तुमने किसी ने भी जमीन की तरफ देखा तो तुम्हारा भी महेंद्र जैसा हाल करेंगे।

युवक की मौत के बाद रातभर थाने में रोते बिलकते रहे मृतक के परिजन

टहलड़ी गांव मे जमीन विवाद मामले मे युवक की मौत के बाद अस्पताल की मोर्चरी मे शव रखवाने के बाद परिजन मण्डावर पुलिस थाने में पहुंचे। जहां मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तेज बारिश मे जोर- जोर से रातभर रोते बिलकते रहे और पुलिस परिजनों को संभालती रही। वहीं पुलिसकर्मी बारिश के दौर में रातभर आरोपियों की तलाश मे दबिश देती रही। जिसके बाद गुरुवार सुबह करीब 7 बजे मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए।

धरने के दौरान एक परिजन की बिगड़ी तबियत, पुलिस नें दिखाई सजकता

पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे एक परिजन की अचानक तबीयत खराब होने से अचेत हो गया। जिसे लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अचेत परिजन को पुलिस जीप मे बैठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

इनका कहना है ?

मृतक की जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा था। जहा से कोर्ट ने जमीन की  सीमा ज्ञान के आदेश जारी कर किए थे। फसल कटने के बाद जमीन का सीमा ज्ञान करवाया जाएगा।

-हरकेश मीणा

तहसीलदार मण्डावर/महुवा