www.daylife.page
मण्डावर। यहां तहसील क्षेत्र के गांव गढ़हिम्मतसिंह से सोमवार को श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में चतुर्थ निशान यात्रा रवाना हुई। जानकारी के अनुसार सोमवार को श्री खाटूश्याम की चतुर्थ निशान यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो गांव के मुख्य बाजार होते हुए रवाना हुई। यात्रा की शुरुआत पंडित सोनू शास्त्री ने ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर की।
वही श्याम मित्र मंडल की ओर से आचार्य को भगवान श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया। इधर श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष डार्विन मीणा ने बताया कि यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाबा श्याम के जयकारों के बीच हाथो में निशान लेकर रवाना हुई। इस मौके पर संजय, महेंद्र जांगिड, अंकित, रिंकू साहू,शानू, कपिल मीणा, राजेश सहित अनेक श्याम प्रेमी मौजूद रहे।