ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें : मनीष यादव

www.daylife.page 

शाहपुरा  (जयपुर)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शाहपुरा ब्लॉक ए व बी के अध्यक्षों का सोमवार को शहर की सब्जी मंडी परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं, व्यापारियों  तथा लोगों ने विधायक मनीष यादव के मुख्य अतिथि में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने पटाखे छोड़कर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। 

इस अवसर पर विधायक मनीष यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने में ब्लॉक अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शाहपुरा ए ब्लॉक से मुकेश देव गुर्जर व शाहपुरा बी ब्लॉक में नाथूलाल सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। जो काफी ऊर्जावान और सभी को साथ लेकर चलने वाले हैं।

उन्होंने दोनों ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने ब्लॉकों में ब्लाक कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। ब्लॉक कार्य कारिणी मे निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थान देवे। ताकि संगठन गतिमान रहे। इस अवसर पर शाहपुरा ए ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देव गुर्जर व शाहपुरा बी ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी ने कहा कि विधायक मनीष यादव व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा बताया है। उन पर भी खरा उतारने का पूरा प्रयास करेंगे। आमजन को साथ लेकर विधायक की रीति व नीति को ओर प्रखर करेंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी, सब्ज़ी मंडी अध्यक्ष माली राम सेनी, सरपंच रामनिवास यादव , सरपंच प्रतिनिधि साधु राम, पूर्व सरपंच जीवाराम, कालू राम रावत , मुकेश खुडानिया, वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण, पार्षद असलम क़ुरैशी, रामावतार गुर्जर, घनश्याम सैनी, मीठू वाल्मीकि पार्षद प्रतिनिधि प्रह्ला , ओमप्रकाश, रामसावरूप, पूर्व पार्षद हनुमान सेनी, पंचायत स्मिति सदस्य बनवारी यादव जगदीश प्रसाद सोनी, रामेश्वर गोरेठा, अशोक पुनिया, सरदार मल सैनी, सुरेंद्र यादव, नदीम, विशाल पलसानिया, मदन गुर्जर, अक्षय सैनी, लोकेश मंजित खटाना, मनीष शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं व आम जन मौजूद थे।