www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के खाकीशाह मोहल्ले में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह हजरत खाकीशाह पीर बाबा का दो दिवसीय वार्षिक उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया।
इस दौरान दरगाह को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।इस दौरान डॉक्टर शकील शाह व शाह समाज कोषाध्यक्ष अयूब शाह ने बताया की गाजे बाजे के साथ होद की पाल से जायरीन चादर खाकी शाह बाबा की दरगाह पर लाए इसके बाद में मजार पर चादर चढ़ाई गई।
इस दौरान हिंदू मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। और रात करीब 9 बजे महफिल ए शमा कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।इस दौरान शाहपुरा, मनोहरपुर चोमू, अमरसर सहित आस पास से दूर दराज से उर्स में जायरीन पहुंचे। इसी प्रकार अगले दिन सुबह कुल की रस्म व लंगर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ।
इस दौरान सदर निजामुद्दीन काजी ने बताया की कव्वाली प्रोग्राम में इदरीश कादरी कव्वाल एंड पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई! दरगाह निर्माण व विकास समिति एवं मनोहरपुर खाकीशाह खानदान व आम जनता का मौजूद रहे।