जयपुर ग्रामीण सांसद ने आरएसएस के सरसंचालक से की मुलाकात

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। मनोहरपुर शाहपुरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने मुलाकात की। भागवत मंगलवार दोपहर को कस्बे की अमरावाली ढाणी में एक घंटे ठहरे।

सरसंघचालक ने रामगोपाल यादव के निवास पर भोजन भी किया। भागवत बावड़ी में बालनाथ आश्रम में चल रहे महामृत्यजंय महायज्ञ में भाग लेने के बाद अमरावाली ढाणी बिदारा में रामगोपाल यादव के घर पहुंचे थे। यहां पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, प्रांत प्रचारक जयपुर बाबूलाल, क्षेत्रीय संघचालक रमेश अग्रवाल, प्रांत सह संघचालक हेमन्त सेठिया, विभाग कार्यवाह अलवर मुकेश प्रजापत, खण्ड कार्यवाह शाहपुरा कैलाश जलजला व हनुमान सहाय जाट  हरिओमदास महाराज आदि ने सरसंघचालक भागवत का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी सुभाष जोशी, युवा मोर्चा सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक महेंद्र गुर्जर, मंडल अध्यक्ष मोहन लाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।