गाय को रोटी खिलाकर लौट रही बुजुर्ग महिला को स्कूल बस ने कुचला

आक्रोशित लोगों ने छात्रों को बस से निकालकर घर पहुंचाया फिर तोड़े बस के शीशें

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। थाना इलाके के गढ़हिम्मतसिंह गांव में गाय को रोटी खिलाकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला को एक निजी स्कूल की बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले बस से स्कूली बच्चों को उतारकर घर पहुंचाया। उसके बाद बस के शीशे तोडक़र विरोध-प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं क्षतिग्रस्त स्कूली बस पुलिस थाने पहुंचाया। मृतका की बेटी ने बस के चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाकर उसकी मां की जान लेने का मामला दर्ज करवाया है। 

डा.भीमराव अम्बेडकर जागृति संघ मण्डावर अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे गढ़हिम्मतसिंह गांव में स्थित राजीव गांधी सर्किल के पास 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मनोहरी बैरवा पत्नि स्व.रामस्वरूप बैरवा निवासी गढ़हिम्मतसिंह अपने घर के बाहर गाय को रोटी खिलाकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान पीलवा से गढ़हिम्मतसिंह की तरफ से तेज रफतार में आ रही स्कूल बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर अवस्था में घायल होकर सडक़ पर गिर गई। इसी दौरान बस चालक ने हडबडाहट में बस को भगाकर ले जाने के चक्कर में सडक़ पर घायल पड़ी बुजुर्ग महिला को फिर से बस से कुचल दिया। जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस चालक भीड़ को अपनी और आता देख स्कूली बच्चों को बस में छोडक़र भाग गया। 

जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को चारों तरफ से घेर लिया और स्कूल बस में बैठे बच्चों को एक-एक करके आराम से नीचे उतारकर अपने निजी वाहनों में बैठकर उनके घर पहुंचाया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस पर पथराव किया। जिससे बस के शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर बुजुर्ग महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त पड़ी स्कूल बस को भी अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने पहुंचाया। 

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल बस के चालक की गिरफतार होने तक मृतका बुजुर्ग महिला के शव का पोस्ट मार्टम करवाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस लगातार करीब छह घण्टे तक मृतका के परिजन और ग्रामीणों से समझाईश करती रही। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण स्कूल बस चालक की गिरफतारी की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने समझाईश कर मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी किया। जिसके बाद करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

निजी स्कूल के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि मृतका की बेटी अशोक देवी बैरवा पुत्री स्व.रामस्वरूप बैरवा निवासी गढ़हिम्मतसिंह हाल निवासी सुण्डाणा तहसील कठूमर जिला अलवर ने मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मेरी मां मनोहरी बैरवा अपने घर के सामने गाय को रोटी देकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान शिवम् पब्लिक स्कूल कठहैड़ा थाना खेड़ली की बस नम्बर आर.जे.29 पी ए 2978 के बस चालक विक्रम ने तेजगति एवं लापरवाही से बस को चलाकर मेरी मां के जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दर्ज रिपोर्ट बताया कि उक्त बस चालक के द्वारा तीन दिन पूर्व भी बस को लापरवाही एवं तेजगति से चलाकर सडक़ से खेतों में कूदा दिया था। उस समय भी बस में स्कूली बच्चे सवार थे। जिससे बड़ा हादसा होते हुए टल गया था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।