www.daylife.page
मण्डावर। मण्डावर जोबनेर सेवा समिति के तत्वाधान में 9 सितंबर सोमवार को जोबनेर माता की अष्टम पद यात्रा गांव मंडावर स्थित लच्छीदास महाराज के मंदिर से रवाना होगी। समिति के काडू सैनी बर्फ फेक्ट्री वाले व यादाराम सैनी फल फ्रूट वाले ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 सितंबर सोमवार को जोबनेर माता की आठवीं पद यात्रा लच्छी दास महाराज पथवारी माता के मंदिर से गाजे बाजे से रवाना होगी। यात्रा 9 सितंबर सोमवार को सुबह 11 बजे रवाना होगी। यात्रा में गांव सहित आसपास के सैकड़ों की संख्या में माता के भक्त मौजूद रहेंगे।