www.daylife.page
मण्डावर। 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के गढ़ रोड स्थित राजकीय बालिका विद्यालय के खेल मैदान पर 16 सितंबर सोमवार को होगा। प्रधानाचार्य प्रवीणलता मीणा ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे बालिका विद्यालय के खेल मैदान पर समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। वही समारोह की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, विशिष्ठ अतिथि मुख्य ब्ला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दौसा ओमप्रकाश मीणा, पंचायत समिति महवा प्रधान गीता देवी गुर्जर सहित पंचायत समिति सदस्य पूजा गुप्ता रहेंगी।