हज आवेदन के तीसरे कैम्प में 48 हज यात्रियों ने करे आवेदन

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हज आवेदन के तीसरे कैम्प मे 48 हज यात्रियों ने करे आवेदन। हज आवेदन की तारीख बढाने कि गुज़ारिश कोटे से भी कम भरे गये हज आवेदन। 

जानकारी देते हुए हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलीफ फाउंडेशन की ओर से हज 2025 पर जाने वाले आज़मिने हज का हज आवेदन करने का तिसरा कैम्प रविवार के दिन 22 सितंबर 2024 को मुस्लिम मुसाफिर खाना एम.डी.रोड. जयपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक लगाया गया। 

जिसमे मेडिकल संबंधित कार्य डाक्टर साकिब के नेत्तृत्व मे अब्दुल सलाम ने किया ओर आवेदन भरने का कार्य मे सभी हज यात्रियों के फार्म भरने संबंधित काम आसिफ हमज़ा के नेतृत्व मे ओसामा, अमिन कुरैशी, अब्दुल नफीस ,युसूफ, जावेद ,शाहरूख, फज़ल कुरेशी , मेहराज हाजी ज़ाकिर साबिर , मोईनउद्दीन आदी ने किया। इस कैम्प में कोटा बांरा के हज यात्रियों ने भी आवेदन किये। ओर राजस्थान हज कमेटी को आजतक 3000 हज आवेदन भी पूरे नहीं मिले है ओर सेंट्रल हज कमेटी को भी पूरे भारत से अबतक 1,23,000 के लगभग आवेदन प्राप्त हुये है।