कुड़ी ने विद्यालय में ऑटोमेटिक बैल, इनवर्टर व 2 बैटरी दिए है

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रा उ मा वि टोडी मे भामाशाह हाईकोर्ट एडवोकेट श्री मोहनलाल जी कुड़ी द्वारा ऑटोमेटिक बैल और इनवर्टर 2 बैटरी दिया गया। जिसकी लागत लगभग 60 हजार रुपये है। प्रधानाचार्य मदन लाल रैगर और उपप्रधानाचार्य महेंद्र कुमार रेगर ने भामाशाह मोहन लाल जी कुड़ी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बोदीलाल जाट, देवीसहाय जाट, डॉ राजेश जितरवाल,रामगोपाल बुनकर, जलालुद्दीन,महेश चंद यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह जानकारी मनीष हरितवाल ने दी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी भामाशाह श्री मोहनलाल कुड़ी जी द्वारा विद्यालय में 40 कुर्सियां (20 हजार), मेंन गेट का निर्माण (3 लाख रुपए), चबूतरा 35*35 (2 लाख रुपए), 5 कम्प्यूटर सेट व 1 प्रिंटर (3 लाख रुपए), 10 CCTV कैमरे (55 हजार रुपए) दिए जा चुके है। 

उल्लेखनीय है कि कुड़ी साहब का दिल आसमान से बड़ा और समुंद्र से गहरा है ये गरीब और जरूरतमंदों की तन मन और धन  से मदद करते रहते है हंसमुख स्वभाव के धनी कुड़ी साहब सबको खुश रखते है इनके दरबार में जो भी जाता है खाली हाथ नहीं आता है।