www.daylife.page
जयपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना आवश्यक है। साथ ही आवश्यक है उन लोगों का सम्मान जो इस समाज तथा देश के लिए समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हीं भावों को लेकर शक्ति हेल्पिंग हैंड भारत मानव सेवा सम्मान 2024 आयोजित किया इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से श्रेष्ठ कार्य करने वाली गणमान्य विभूतियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
शक्ति हेल्पिंग हैंड की फाउंडर एवं ऑर्गेनाइजर अंबालिका शास्त्री ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि "भारत मानव सेवा सम्मान समारोह 2024" गुलाबी नगरी जयपुर में मुख्य अतिथि बिग बॉस के एक्टर, वॉइस एक्टर, मोटिवेशनल स्पीकर विजय विक्रम सिंह के आतिथ्य में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ । मदद फाउंडेशन को लगातार सेवा क्षेत्र में कार्य के लिए ये अवार्ड दिया गया। संस्था की तरफ से ये अवार्ड सदस्य राजेंद्र थानू शैतान सिंह खानडी द्वारा लिया गया । संस्था एडमिन द्वारा सभी को इस पुरुस्कार के लिए बधाई दी गई उनका मानना है की कोई भी अवार्ड संस्था के अकेले किसी सदस्य का ना होकर पूरे संस्था परिवार का होता है।