www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। खातेडी मोहल्ला स्थित काजी कॉलोनी में तालीब मंसूरी के मकान के पास से पुरी कॉलोनी के आम रास्ते में कीचड़ होने के कारण आते जाते राहगीर महिला व बुजुर्ग के कीचड़ मे गिरने के कारण इससे परेशान सभी कॉलोनीवासियों ने इस समस्या से शाहपुरा विधायक मनीष यादव को अवगत कराया। विधायक मनीष यादव ने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश खुडानिया को मौके पर भेज कर मौका स्थिति जानी फिर नगर पालिका के अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
मौके पर मुकेश खुडानिया ने खड़े रहकर ठेकेदारों को सफाई कर्मियों व जेसीबी से रास्ते का कीचड़ हटवा कर सफाई करवाई व नलियों में लगी डांट को हठवाकर रास्ते में भरे पानी को निकलवाया। रास्ते में कीचड़ वाली जगह नेशनल हाईवे 48 रोड की खुदाई में निकला डामर वाला मलवा या ग्रेनाइट के टुकड़ियो की ट्रॉलीया डालने को कहकर समस्या का समाधान करवाया। इस दौरान मुकेश खुडानिया मोहम्मद इस्माइल तैयब खान रफीक मनिहार आदिल मंसूरी नईम कुरैशी असगर सत्तार लुकमान नदीम तालिब शाहरुख खान फारुख खान अंसार लल्लू नवी हामिद इस्लाम रईस महबूब सद्दाम मोहम्मद वसीम कई लोग रहे मौजूद।