www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपचीखाना में पुलिस थाना मनोहरपुर के द्वारा बच्चो को मोटीवेशन किया गयाः। पुलिस एएसआई जयराम जी ने नशे से बचने एवं साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।
महिला कांस्टेबल ने बच्चियों को आत्म रक्षा एवं गुड टच बेड टच के बारे में बताया। समस्त विद्यालय स्टाफ मोजुद रहा। जामा मस्जिद सदर जमील खान चोहान ने कहा कि इस तरह के मोटीवेशन से बच्चो की झिझक खुलती हैं एवं बच्चे जागरूक होते हैं। हम पुलिस प्रशाशन का शुक्रिया अदा करते हैं।