सांभर उपकारागार कैदियों व स्टाफ की टीबी की जांच की

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। डब्लूजेसीएफ व डब्लूवीवाई के माध्यम से सी 19 आरएम प्रोजेक्ट हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन के द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सांभर उपकारागार में आयोजित किया गया। उक्त जांच में सहयोग हेतु मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर ग्रामीण के निर्देश पर स्थानीय बीसीएमएचओ की ओर से इसके लिए चिकित्सीय स्टाफ की टीम को भी भेजा गया। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी जांच हेतु शिविर स्थल पर संबंधित चिकित्सा संस्थान द्वारा आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए। 

शिविर में बीपी, डायबिटीज, बीएमआई, और चेस्ट एक्स-रे की जांच की गई। वर्ल्ड विज़न इंडिया की तरफ से सी 19 प्रोग्राम के अंतर्गत टीबी,स्क्र्रीनिंग ओर एक्सरे कैंप  के दौरान जिला सुपरवाइजर ज्योति शर्मा के निदेशन में कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा, रेडिओग्राफर किशन सैनी, केदार, आशीष पारीक, नवीन पंजाबी, कमलेश कुमार का विशेष योगदान रहा। सभी विचाराधीन केदियों व स्टाफ के सभी सदस्यों की निशुल्क जांच की गयी। जांच के दौरान 80 बेनिफिसिशरी की जांच की गयी जिसमें जांच में संदिग्ध पाए जाने पर 24 जनों के टीबी जांच के सैंपल लिए गए।