www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत ताला के पूर्व सरपंच अन्नू खान शेख ने कहा कि सम्मानित करने से हौसला बुलंद होता है यह शब्द शेख ने ताला के दरगाह बाजार में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
शेख ने कहा कि जो सराहनीय कार्य करता है उसकी हौसला अफजाई करनी चाहिए जिससे वो हौसलों की उड़ान भर कर और भी ज्यादा तन मन से सराहनीय कार्य कर सके।
शेख ने कहा कि लोहानी न्यूज सर्विस मनोहरपुर गत लगभग 50 सालों से सराहनीय कार्य कर रही है पहले स्व हबीब खान लोहानी सेवा करते थे उसके बाद में अब्दुल अजीज लोहानी ने किया अब पत्रकार जाफर खान लोहानी व पत्रकार मोहम्मद फरमान पठान संभाल रहे है।
इस अवसर पर ताला की न्यूजे प्रकाशित करने वाले पंच जतन यूट्यूब चैनल की टीम के सदस्य मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी अब्दुल मजीद मनियार और ताला के शाकिर खान शेख को सम्मानित किया गया।