सांभर की इंदिरा कॉलोनी में बारिश के पानी की निकासी की मांग

बीआर अंबेडकर चेतना समिति ने विधायक से लगाई गुहार 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित इंदिरा कॉलोनी में जमा हुई बारिश की पानी की निकासी की मांग को लेकर बीआर अंबेडकर चेतना समिति व वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक विद्याधर चौधरी से मिलकर समस्या के स्थाई हल करवाने की गुहार लगाई है। बता दे की यहां पर करी 50 से अधिक परिवार दलित, पिछडे और गरीब वर्ग के हैं। 

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह कॉलोनी बसी हुई है वह मुख्य सड़क मार्ग से काफी नीचे है, यानी एक प्रकार से डूब क्षेत्र जैसे हालात है। हर वर्ष बारिश का पानी यहां पर घरों के सामने और शिव मंदिर तक करीब 4 से 5 फीट तक जमा हो जाता है। इस पानी की निकासी के लिए ऐसा कोई प्रोजेक्ट नगर पालिका आज तक स्थापित नहीं कर पाई है जिससे बारिश का पानी बड़े नाले के जरिए झील क्षेत्र की ओर ले जाया जा सके। बारिश का सीजन खत्म होने के बाद भी करीब 1 महीने तक पानी रास्तों और घरों के आगे जमा रहता है। बारिश का पानी लगातार मकान की नींव को कमजोर कर चुका है और कई मकानों में दरारें तक आ गई है। 

मकान में सीलन की वजह से अंदर से दीवारें झड़ना शुरू हो गई है। लगातार बारिश की वजह से अब लोगों में भय का माहौल है। बच्चों और बुजुर्गों का निकलना खतरे से खाली नहीं है। दो दशक से समस्या चली आ रही है लेकिन इन बीते वर्षों में ऐसा कोई अध्यक्ष दमदार नहीं आया जो यहां के रहने वाले गरीबों परिवारों की समस्या को दूर कर सके। अब तक कहीं अनेक दफा उपखंड अधिकारी, पालिका प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को लिख लिख कर अनुरोध किया जा चुका है लेकिन लगता है सभी ने हाथ खड़े कर दिए और आज तक पानी निकासी के प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो सका है। चेतना समिति के विनोद दुलारिया व वाल्मीकि समाज के अभिलाष तंबोलिया का कहना है कि पंपसेट के जरिए पानी तो निकला जा चुका है लेकिन घरों के आगे आज भी पानी जमा है।विधायक विद्याधर चौधरी ने चेतना समिति के लोगों को आश्वस्त किया है की वे मौका निरीक्षण कर समस्या का हल करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।