www.daylife.page
अखबार में एक खबर पढ़ने को मिली। हमारे देश के यह कैसे नेता है? जिनको बोलने का ध्यान नहीं रहता कि वह क्या बयान दे रहे हैं और इससे देश की जन भावनाओं को आघात पहुंचेगा। प्रतिपक्ष के वरिष्ठ नेता का कहना है कि जिस प्रकार बांग्लादेश में पीएम आवास में आंदोलनकारी घुस गए इस प्रकार हमारे भारत के प्रधानमंत्री आवास पर भी जनता घुस जाएगी। यह कैसी मानसिकता है? अपने ही देश के नेता खुले आम विश्व पटल पर अपने ही देश को बदनाम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के प्रति ऐसी भावनाएं हैं तो जनता में इससे क्या संदेश जाएगा?
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)