www.daylife.page
जयपुर। कौन करेगा संघर्ष जवाब दो पुरस्कार जीतो प्रतियोगिता वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से प्रियंका पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़ा पदमपुरा में कौन करेगा संघर्ष जवाब दो पुरस्कार जीतो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य विष्णु गौतम को संस्था की ओर से दुपट्टा पहना कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में करीब 135 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर पहेलियां गलत करके सही नाम लिखना सही जोड़े बनाना लिंग बदलना मिलान करना आदि में अपना बुद्धि का परिचय देकर विद्यालय का नाम रोशन किया। एकेडमी हेड एवं उपप्राचार्य श्रीमती चारु शुक्ला विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय निदेशक विष्णु गौतम ने कहा कि सम्मान से बड़ा बदलाव आएगा साथ ही संघर्ष को भी प्रेरणा मिलेगी साथ ही उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए 551 देने की घोषणा की।