क़ुरैशी समाज ने नगर परिषद आयुक्त टोंक को सौंपा माँग पत्र

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। वैध सलासटर हाऊस को लेकर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।टोंक में वैध स्लॉटर हाउस सहित अन्य 03 माँगो को लेकर अवाम ए टोंक के साथ क़ुरैशी समाज ने नगर परिषद आयुक्त टोंक को सौंपा माँग पत्र। इस दौरान अवाम-ए-टोंक की ओर से बड़ी संख्या में फ़रदीन देशवाली, आतिफ़ देसवालि, शोएब देसवाली, नदीम देसवाली, बिसमिल, अहमद देसवाली, फ़िरोज़ अंसारी (हीरो) व क़ुरैशी समाज के प्रतिनिधित्व के तौर पर शफ़ीक़, आसिफ़, इरफ़ान, हफ़ीज़, कालू भाई, सादिक़, असलम व कई लोग मौजूद रहे।