चाकसू में विश्व आदिवासी दिवस पर अनेक कार्यक्रम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर शीतलामाता की पावन धरा पर मीना धर्मशाला में आदिवासी मीना कर्मचारी संघ चाकसू व आदिवासी मीना सेवा संघ चाकसू के तत्वाधान में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महान पुरुष बिरसा मुंडा जी की तस्वीर को माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर कार्यक्रम में पधारें हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।कार्यक्रम में समाज सुधार, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, मीना छात्रावास, मीना धर्मशाला का विकास, सामुहिक विवाह सम्मेलन, साथ ही आगे से विश्व आदिवासी दिवस को घर-घर पर एक उत्सव के रूप में मनाने पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में  हनुमान सहाय मीना CBEO चाकसू, डॉ. ऋतुराज मीना सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी चाकसू, रामलाल मीना प्रधानाचार्य नोडल प्रभारी चाकसू, जयकिशन मीना अध्यक्ष आदिवासी मीना कर्मचारी संघ चाकसू, रामजीलाल मीना ब्लॉक महामंत्री आदिवासी मीना कर्मचारी संघ चाकसू, रामुलाल मीना अध्यक्ष आदिवासी मीना सेवा संघ चाकसू, रामलाल मीना प्रधानाचार्य झाफदा कला, ओम प्रकाश मीना नायब तहसीलदार, सभाध्यक्ष हनुमान खाजलपुरा, बद्रीनारायण बाबूजी, रामफूल मीणा गुरूजी,खुशीराम मीना बरखेड़ा, श्योजीराम मांड्या, प्रकाश नागलपूरण, दिनेश भोण्डा, शंकरलाल मीना  खाजलपुरा, जगदीश मीना सहित की संख्या में आदिवासी समाज बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।