जाफर लोहनी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर निवासी संपूर्णांंनद शर्मा ने पूर्व सरपंच सुनिता प्रजापत हाल ही अध्यक्ष नवगठित नगरपालिका मनोहरपुर द्वार स्वायत्त शासन के आदेश दिनांक 20/07/2022, के बिंदू संख्या 6 के विपरीत स्वतः ही अध्यक्ष पद का चार्ज लेने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर एव नवगठित नगरपालिका मे पंद पर रहते हुये पद का दुरूपयोग राजकीय राशि का दुरुपयोग, सी सी ब्लोक निर्माण कार्य में भारी धांधली अनियमततो को लेकर, उच्च न्यायालय खण्ड पीठ जयपुर मे रिट याचिका दायर कीजिस पर न्यायाधीश सुदेश बंसल की बेच ने मुख्य सचिव ने राजस्थान सरकार को दिए गए।
प्रार्थना पत्र पर सरपंच जो ग्राम पंचायत मनोहरपुर के विरुद्ध किए गए विभाग विभागीय कार्यवाही किए गए जिसकी तथा आत्मक रिपोर्ट अधिवक्ता कि आगामी 17 सितंबर की कोर्ट में उपस्थित पेश होने का आदेश दिया है।