ट्रक चालक को आई नींद, सड़क के बीचों बीच जा पलटा ट्रक
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के नवलपुरा मोड़ स्तिथ  होटल के सामने ट्रक चला रहे ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से राजमर्ग के सड़क पर ट्रक पलट गया।गनिमत रही कोई जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान पुलिस ने बताया की ट्रक चालक जुल्फिकार उर्फ तैमूर पुत्र मुज्जमिल निवासी मेरठ जो की ट्रक में प्लास्टिक के बोरे भरकर प्रीतमपुर से नीमराना के लिए लें जा रहा था।इसी बीच चालक जुल्फिकार उर्फ तैमूर को नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रक एनएचएआई राज मार्ग सड़क के बीच में जाकर पलट गया। इसी बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। करीब घण्टे भर तक राजमार्ग पर जाम लग गया। जिसपर थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली। जिसपर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेंद्र जाट व कांस्टेबल दीप चंद मौके पर पहुंचे और राजमार्ग  पर लगे जाम को हटाया गया। ओर वही दो क्रेन की सहायता से ट्रक को साइड में करवाया गया। पुलिस ने एतिहात के तौर पर ट्रक को थाना लाकर खड़ा किया गया।