मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो  राजस्थान के तहत क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों, सरकारी शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसके वृक्ष बनने तक सुरक्षा किए जाने का संकल्प दिलाया।  

ग्राम पंचायत शार्दुलपुरा के सरपंच चंदालाल चौधरी ने ग्राम विकास अधिकारी बन्नाराम खंडेलवाल व पंचायत स्टाफ की मौजूदगी में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के दौरान कार्यक्रम अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण में अपनी भूमिका अदा करें। ग्राम पंचायत के खेल मैदान में पौधारोपण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक प्रेमलता, पटवारी सुमन यादव, कृषि पर्यवेक्षक विनोद चौधरी, वार्ड पंच जगदीश प्रसाद स्वामी, श्रवण लाल, माया देवी पूर्व उप सरपंच बद्री नारायण चौहान, पशुधन सहायक कमलेश कुमार चौधरी, निरंजन निठारवाल व अनेक ग्रामवासियों की मौजूदगी रही।