अंधेरे में निकलने को मजबूर ग्रामीण, स्ट्रीट लाइट बनी शो फीस
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नवलपुरा में स्ट्रीट लाइट लगा तो दी गई है, पर स्ट्रीट लाइट शो पीस बनकर लगी हुई नजर आ रही है।  

जानकारी अनुसार पिछले एक माह से नवलपुरा मोड़ से नवलपुरा ग्राम की करीब 2 किलोमीटर की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। एसे में शाम होते होते अंधेरा पसर जाता है जिससे दुकानदार व्यापारियों सहित ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।ग्रामीणों ने बताया कि  इस विषय को लेकर पंचायत सरपंच सीता देवी से कई बार अवगत कराया गया फिर भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है । लंबे समय से नवलपुरा मोड़ से मुख्य मार्केट लगी स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। जिससे शाम होते ही बाजार में अंधेरा छाया रहता है। 

जिनमें अधिकांश बिजली के खम्भों में तो लाइट ही नहीं है,और कुछ खम्बे में लगी है। परन्तु वह सुचारू रूप से बंद पड़ी है।  साथ ही रात्रि में  रोड पर मवेशियों का जमघट लग जाता है जिससे अंधेरे में राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो, शाम  होते ही अंधेरा छाया रहने से हर व्यक्ति परेशान होता है। इस ओर ग्राम पंचायत को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए। यदि जल्द ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट में सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में  गंभीर समस्या से गुजरना पड़ सकता है। स्ट्रीट लाइट बन्द रहने के कारण ग्राम में कोई अप्रिय घटना, सडक़ दुर्घटना, चोरी की वारदात हो सकती है।

क्या कहते हैं सरपंच 

सीता देवी का कहना है कि लाइट लगाने के डेढ़ साल बाद लाइन फाल्ट हो गई थी जिसको जल्द ही लाइन बिछाकर लाइट लगा चालू कर दी जाएगी।