जयपुर। 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर वक़ार अहमद ख़ान, प्रदेशाध्यक्ष, वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान ने शिरकत की और अपने विचार रखे। सालों हमारे बुज़ुर्गों ने अपनी क़ुरबानियाँ पैश करके 15 अगस्त 1947 ईस्वी को अंग्रेज़ी काल शासन से यह आज़ादी हासिल की थी।
आज़ादी के महत्व को समझते हुये हमें हर क्षेत्र में आज़ादी के फायदे मिलने चाहिए। इस देश से हर तरह के अत्याचार और नाइंसाफ़ी ख़त्म होना चाहिए और सबको समानता के आधार पर अधिकार मिलने चाहिए। इस अवसर पर अब्दुल मन्नान अध्यक्ष किशनपोल विधानसभा क्षेत्र, ज़ुल्फिक़ार अहमद, शाहरुख़ ख़ान, मुहम्मद शफ़ीक़, ऐजाज़ अहमद, राशिद अहमद भी मोजूद रहे।