सांसद कोष से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने लेट का बास गांव स्थित टीबावाला बालाजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर धोक लगाई।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास करने की बात कही। पुजारी संदीप जोशी ने बताया कि सांसद राव राजेंद्र सिंह ने पहुंचकर मंदिर में धोक लगाई और उनकी मांग पर मंदिर परिसर के पास सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। सिंह ने चुनाव में जीत की मन्नत पूरी होने के लिए बांधे श्री फल (नारियल) को खोला। पुजारी संदीप जोशी व भक्तो ने राव राजेन्द्र सिंह को शाल व बालाजी की फोटो देकर सम्मानित किया।
सांसद ने कहा बालाजी के दरबार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी, मंडल अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर, संतोष माधानी, सुनील बिहाजर, शेर सिंह शेखावत, बद्री प्रसाद रोलानिया, जमील खान चौहान, शिवम कमल शर्मा, मनीष आत्रेय का दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छीतर मल ढिलान, नंदराम गोरा,वेधनाथ शर्मा, सुरेश ढीलान, धर्मवीर चौधरी, हरी प्रसाद बडबडवाल, नरेंद्र कुमार, अनिल, कृष्ण, राहुल, भैरुराम जाट, हनुमान सहाय, आर्यन, आयुष सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।