मुहम्मद रफी की याद रफी फैंस क्लब ने जश्न मनाया

शकील जयपुरी फाइल फोटो 

www.daylife.page 

जयपुर। जे ऐम स्कूल दिल्ली रोड पर मुहम्मद रफी की याद में मुहम्मद रफी फैंस क्लब की ओर से शानदार उनके गीतो का जश्न मनाया गया। मशहूर शाइर शकील जयपुरी ने बताया कि सुनने वालों से स्कूल का हाल भर गया था। रफी साहब को दुआऐं देते हुऐ अबुलकलाम दे "अपनी आजादी को हरगिज़ मिटा नहीं सकते" गा कर प्रोग्राम की शुरुआत हुई।। शहिद अनसारी ने "अगर बेवफा तुझ को पहचान जाते, खुदा की कसम हम मुहब्बत ना गरते। ज़ाकिर इंजिनियर ने "हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं" गा कर माहोल  रंगीन मना दिया "मुम्बई के जवान सिंगर शीरान मिर्जा ने "आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज ना दे" खूब तालियां मिली। 

चांद सिंगर ने "मुझे प्यार की जिंदगी देने वाले" उपेंद्र जी ने "आई है बहारें मिटे जुल्मों सितम"शानदार गाया। राजू सिंगर ने "जिंदाबाद जिंदाबाद ऐ मुहब्बत जिंदाबाद। बेहतरीन गाया, इस्लामुददीन ने अपने गीतों से रंग जमा दिया। महबूब खां ने वतन परस्ती का जोरदार गीत पैश किया। तीन घंटे प्रोग्राम मजेदार चलता रहा।स्कूल हुसैन साहब ने गायकों और महमानों को इस्तकबाल भी किया ओर शुक्रिया भी अदा किया। आखिर में शकील जयपुरी ने मोहम्मद रफी की जिन्दगी और उनकी गायकी पर बहतरीन रोशनी चमकाई। मुख्य मेहमान रवि लोहिया ने कलाकारों को अवार्ड दिऐ।