सफ़ाईकर्मियों ने मुस्लिम समाज का दिल जीता
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होने से व मोहर्रम रूट की सफाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग नगर पालिका, उपखंड कार्यालय, उप तहसील, थाना मनोहरपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया।
इस मौके पर जमील खान चौहान पहुंचकर लोगो को समझाकर नगर पालिका से घर भिजवाया और कहा की शाम तक सफाई कर्मचारियों द्वारा मुहर्रम रूट पर अगर सफाई नही करवाई जायेगी तो मुस्लिम समुदाय के लोग स्वयं ही सफाई करेगा।
इस दौरान घंटो सफाई कर्मचारी व अधिकारी, जनप्रतिनिधि के बीच वार्तालाप चली पर फिर भी सहमति नहीं बनी। एसे में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपने भुगतान को लेकर जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि हम सफाई तभी करेंगे जब हमें अधिशासी अधिकारी लिखित में दे।या हमारा बकाया भुगतान किया जाए।
जब जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के बीच वार्तालाप सफल नहीं हुई तब नगर पालिका के कर्मचारी ने मानवता समानता एकता दिखाते हुए खुद ही सफाई करने के लिए पहुंच गए और मोहर्रम रूट की सफाई की गई ईससे सफाई कर्मचारियों की हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगो ने सराहना की हैं।
उल्लेखनीय है कि जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार और दयालु और दिलदार है और हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते है सबके सुख दुःख में काम में आते हैं! इसलिए इनकी बात को लोग मानते हैं।