जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा डिपो की 7:45 रात्रि टकसाल से शाहपुरा चलने वाली गाडी बंद करने से मासिक पास वाले पढ़ने वाले छात्र बुजुर्ग लोग महिलाएं सभी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिसमें शाहपुरा मनोहरपुर चंदवाजी अचरोल इन गांव से लोग रोजाना सफर करते हैं गाड़ी नहीं मिलने पर काफी परेशान होते हैं डिपो प्रबंधक को भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ जबकि टकसाल से शाहपुरा रात्रि में केवल 7:45 ही आखरी गाड़ी थी उसे भी हटा दिया गया।