www.daylife.page
जयपुर। मुनि श्री 108 समत्व सागर जी का सिद्धार्थनगर में मंगल प्रवेश मुनी समत्व सागर जी का सिद्धार्थनगर में अल्प प्रवास हेतु मंगल प्रवेश हुआ समाज बंधु श्री मणि जी जैन, चित्रकूट सांगानेर से बिहार करवाते हुए सूर्य नगर तारों की कूंट पर अध्यक्ष श्री पारस जी जैन आगरा पवन तेरापंथी, राजेश जैन,कौशल पाटनी सुभाष पचेवर ने गुरुवर की अगवानी करी।
स्टेट हेंगर चौराहे से बैणङ बाजे के साथ जुलूस के रूप में समाज की महिलाएं व पुरुष जैन मंदिर सिद्धार्थनगर में प्रवेश करवाया। जहां पर धर्म सभा हुई मुनि श्री ने बताया वर्तमान समय में युवाओं को धर्म से जुड़ने व समझने की आवश्यकता है मंदिर जी के मुख्य द्वार पर महामंत्री आशीष जैन ने अध्यक्ष श्री पारस जैन आगरा के साथ गुरुवर के पाद प्रक्षालन करे।