राजस्थान के युवा फिर पेपर लीक का शिकार न हों : पीयूष शर्मा

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे की अहमियत काफी रही है, वहीं काफी समय बाद अब वसुंधरा राजे से मुलाकात करने उनके आवास  पर सीएम भजनलाल शर्मा खुद पहुंचे हैं। इसके बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

इसी मुलाकात पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने कहा की प्रदेश में सरकार और भाजपा संगठन में अंतर्विरोध है। इतने समय मुख्यमंत्री को वसुंधरा जी की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि आने वाले समय में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, साथ ही 10 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली है। वही सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां की बात कही है। 

पीयूष शर्मा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये फैसला युवाओं के लिए कोई चुनावी वादे की तरह न रह जाए, क्योंकि पूर्व में भी भाजपा सरकार रोजगार देने का लालच युवाओं को देती आई है, उसी का जवाब जनता ने इस लोकसभा चुनाव में दिया है। पिछले पांच साल भी जनता को सिर्फ योजनाओं के ऐलान के होर्डिंग ही नजर आए थे युवा वर्ग सरकार से उम्मीद करता है कि उसे रोजगार मिले लेकिन वो परीक्षा फिर पेपर लीक का शिकार न हो।