स्वैच्छिक जल सेवा करने वालों का अभिनंदन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर रेलवे स्टेशन पर पिछले दो महीने से रेल मुसाफिरों की स्वैच्छिक जल सेवा करने वालों का पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने अभिनंदन कर जल सेवा कार्यक्रम का समापन किया। समापन से पहले सभी ने रेल यात्रियों को जल व शरबत पिलाया। सेवादारों में प्रमुख रूप से दैनिक रेल रेल यात्री संघ के सदस्यों, सिंधी समाज के लोगों की प्रमुख भूमिका रही। सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया। 

इस मौके पर नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी, पार्षद पति सत्यनारायण शर्मा, राजेश  पारीक, गोपाल टांक, फुलेरा दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विष्णु कयाल, सांभर दैनिक रेल यात्री महासंघ अध्यक्ष मनीष कुमावत, उपाध्यक्ष भागचंद कनोजिया, सचिव नितेन्द्र वैष्णव, अर्पित टांक, अख्तर काजी, राजेश प्रजापत, रामेश्वरी कुमावत, सोनाली पाराशर, भामाशाह राजेश परचानी, देवकी कुमावत, सुनीता शर्मा वर्धमान काला की भी मौजूदगी रही।