www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगर पालिका में मुस्लिम समुदाय के द्वारा आगामी ताजिए पर्व के जुलूस को लेकर आम रास्तों में आने वाली बाधाओ को हटवाने के लिए ज्ञापन सोपा।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा के निर्देशन पर कस्बे की लोहार मंडी,सब्जी मंडी, सारवान मोहल्ला, तोपचिवाडा, आड़ा बाजार, चिड़िमार दरवाजा सहित कई मुख्य रास्तों को लेकर पालिका ने एक टीम गठित सफाई प्रभारी कैलाश गुर्जर सहित टीम को भिजवाया जिस पर वह टीम लुहार मंडी पहुंचे वहा उन लोगो से अपने मकानो के सामने सड़को पर सामान को बिखेर कर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा था जिसको आगामी पर्व ताजिया जुलूस के रास्ते में आने वाली बाधाओं को देखते हुए हटाया गया जिस पर कई लोगो ने पालिका की टीम व साथ में लगे लोगो के समझाने पर सड़को पर रखा अपना अपना सामान हटा लिया गया।
वही लुहारमंडी के कई लोगो द्वारा टीन शेड नही हटाने की बात कही जिस पर लोगो में कहासुनी भी हो गई।जिस पर लोगों ने ही आपस में समझाइश करवाई। इस दौरान लोगो ने बताया की हर वर्ष केदावत दुकान के पास टेलीफोन का पॉल लगा हुआ है यहां पर तीनों ताजियों को रास्ते से निकलने में दिक्कत आती है।उसे हटवाने की बात कही।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा की ताजिया जुलूस के मुख्य रास्ते में आने वाली बधाओ को तुरंत हटाया जावे। इस दौरान श्याम सुन्दर छिपा,शरीफ लुहार, बशीर लुहार, कालू लुहार, एहसान लुहार,मुबारिक लुहार, शकील लिलंगर आदि मौजूद रहे।