www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर की महान हस्ती नेकदिल दयालु किन्नर सिमरन बाई एक ऐसी शख्सियत का नाम है जो गरीबों और वे सहारो की मदद करती है और उनका सदेव ख्याल रखती है। सिमरन बाई में एक और अच्छी बात ये है कि कुदरत ने जिनको भाई नही दिया हो या कोई भाई भात भरने में सक्षम नहीं है तो सिमरन बाई खुद उनके रीति रिवाज के अनुसार भात भरने जाती है इस प्रकार कई लोगो के भात भरकर हजारों लोगो के दिल की दुआए ले चुकी है।
सिमरन वो हस्ती है जो सभी गो शालाओ में जाकर ध्यान रखती हैं कि गायों को कोई परेशानी तो नहीं है जिस गो शाला में धन की कमी होती है उसकी पूर्ति करवा कर पुण्य का काम करती है। सबका ख्याल रखने वाली सिमरन बाई गरीब यतीम और वे सहारो की मदद तो करती है ही साथ ही जब वो बीमार पड़ जाते है तो सभी प्रकार की उनकी मदद करने को तैयार रहती है।
दयालु सिमरन जी लॉक डाउन में ऐसे कई गरीबों के फोन भी रिचार्ज करवाई थी जो फोन रिचार्ज करने में सक्षम नहीं थे इसी के साथ में नि शुल्क मास्क वितरण भी किया था और कई परिवार को खाद्य सामग्री भेजकर उनको भूखा नही सोने दिया था। सिमरन बाई व उनकी टीम ने मिलकर सांई बाबा व अन्य का भव्य मंदिर का निर्माण करवा रही है ये अभी इसमें व्यस्त होते हुए भी अपनी गुरु जी सुशीला जी की याद में वृक्ष लगाकर यह साबित कर दिया है कि वो अपनी गुरुजी को नही भूली है।
संदेश :– देवी समान सिमरन बाई किन्नर सभी से निवेदन करती है कि माता पिता की सेवा करे गुरुजनों और विद्वानों की कद्र करो छोटे बच्चो को प्यार करे गरीब यतीम और वे सहारो की मदद करो बहन भाई से प्यार करो जमीन के विवाद में मन मुटाव नहीं करे अपने तो अपने होते है अपनो के लिए सदेव दिल का दरवाज़ा खुला रखे।