मुम्बई। भारत में एक अग्रणी डायग्नोस्टिक और प्रीवेंटिव हेल्थकेयर सेवा प्रदाता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले थाइरोकेयर ने पोलो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रण के लिए उनके साथ आधिकारिक रूप से एक समझौता किया है। इस अधिग्रहण के चलते थाइरोकेयर उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सक्षम होगा जिससे डाग्नोस्टिक इंडस्ट्री में पहले से ही उसकी सशक्त स्थिति और भी मज़बूत हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पोलो लैब्स पंजाब में स्थित एक प्रतिष्ठित पैथोलॉजी डाग्नोस्टिक कंपनी है और पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कंपनी की कुल 14 लेबोरेटरी हैं । इलाके में उनके सशक्त नेटवर्क की मदद से थाइरोकेयर के विस्तारित सेवाओं से जुड़ा ऑपरेशन और भी सुचारू हो जाएगा। मौजूदा समय में पोलो लैब्स का क्लायंट बेस काफ़ी तगड़ा है और उत्तर भारत में उसका अपना एक सशक्त नेटवर्क है जो क्षेत्र के हेल्थकेयर इंफ़्रास्ट्रचर नेटवर्क में उल्लेखनीय योगदान देता आया है।
पोलो लैब्स का अधिग्रहण हेल्थकेयर सेक्टर में थाइरोकेयर के संपूर्ण बिज़नेस स्ट्रेटिजी के अनुरूप है। इस अधिग्रहण के माध्यम से उसका लक्ष्य डायग्नोस्टिक की क्षमता में इज़ाफ़ा करना और देश भर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है। पोलो लैब्स के मौजूदा नेटवर्क और थाइरोकेयर के अत्याधुनिक ढांचागत सुविधाओं के संगम से कंपनी अपनी सेवाओं को बेहतर ढंग से लोगों को मुहैया कराने में सक्षम होगी। इससे समय की भी काफ़ी बचत होगी और मरीज़ों को भी इससे काफ़ी लाभ मिलेगा।
थाइरोकेयर टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ व API होल्डिंग्स के अध्यक्ष राहुल गुहा ने इस अधिग्रण के बारे में कहा, "रणनीतिक रूप से किया गया यह अधिग्रहण हमारी डाग्नोस्टिक क्षमताओं और सेवाओं को और अधिक बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इससे उत्तर भारत में पहले से ही मौजूद पोलो लैब्स के नेटवर्क को और सशक्त करने में भी सहायता मिलेगी। हमें उम्मीद है कि अधिग्रण के बाद आसानी से होने वाले इस विलय से विकास और नये-नये ईजाद करने के मामले में हम अग्रणी साबित होंगे। आगे भी मिलकर हम देश भर के उपभोक्ताओं को सर्वोत्कृष्ट किस्म की डायग्नोस्टिक सुविधाएं मुहैया कराते रहेंगे।"
ग़ौरतलब है कि यह अधिग्रण थाइरोकेयर के उन्नति, अत्याधुनिक ईजादों और हेल्थकेयर सेक्टर में उत्कृष्टता का प्रतीक है। बढ़ती लोकप्रियता और क्षमताओं के बीच कंपनी देश भर में गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाओं को मुहैया कराने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।