पहला सुख निरोगी काया : विधायक मनीष यादव

www.daylife.page 

जयपुर। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में चिकित्सा एव स्वास्थ्य/शिक्षा विभाग पर कटौती प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश व क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृषित किया। 

विधायक ने कहा की सवाई मान सिंह अस्पताल जो प्रदेश ही नहीं देश का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसका ओपीडी रोज लगभग 10,000 रहता है, परन्तु अस्पताल स्टाफ ओपीडी व आईपीडी के अनुपात में बहुत कम है जिन्हें बढ़ाने की सख़्त आवश्यकता है, साथ ही जयपुर दिल्ली, जयपुर आगरा, जयपुर कोटा तथा जयपुर अजमेर राजमार्गों पर पर भी ट्रोमा सेंटर खोलना चाहिए ताकि दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियों को समय पर इलाज मुहैया हो।

विधायक ने कहा कि डाँक्टर व मरीजो या डाँक्टरो व सरकार के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर डाँक्टर हडताल पर चले जाते हैं जिससे चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाती है। सरकार को डॉक्टर व मरीजो के हित को ध्यान में रखते हुए इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।

साथ ही कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के उपजिला अस्पताल में पुलिस चोकी खोली जाये जिससे अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाएँ व आपराधिक प्रवृति के लोगो द्वारा अस्पताल स्टाफ के साथ होनी वाली मारपीट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगे एव अस्पताल में रिक्त पदो पर पदस्थापन किया जाये तथा ब्लड संग्रहण को ब्लड बैंक में क्रमोन्नत किया जाये।

साथ ही विधायक ने कहा कि तिगरिया उपस्वास्थ्य केंद्र को PHC, अमरसर CHC को उपजिला अस्पताल, खोरालाडखानी PHC को CHC में क्रमौन्नत किया जाये। विधायक ने कहा कि शाहपुरा में नवीन नर्सिंग काँलेज खोली जाये तथा अमरसर स्थित एएनएम ट्रैनिंग सेंटर के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार करवाया जाए।