www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने कहा की प्यासे इंसान व जानवरों को पानी पिलाना पुण्य का काम है यह शब्द कुमावत में 33/11 केवी जीएसएस के बाहर पीने के पानी की टंकी रखवा कर पुण्य का कार्य किया है।
कुमावत ने कहा कि झुलसा देने वाली सूर्य की किरणें व आग की भांति धधकती हुई जमीन से पैदा हुई उमस से अधिक प्यास लगती है ऐसे में पानी नहीं मिलने पर इंसान और जानवरों का ब्लड प्रेशर कम व अधिक होता रहता है इससे चक्कर आ सकते हैं और पानी की कमी से बीमार भी हो सकते हैं इसलिए कुमावत ने नई पानी की टंकी मंगवा कर रखवाई हैं इस कार्य के लिए सभी लोग कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता मोहनलाल चौधरी, कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल , एफ आर टी कर्मचारी अशोक कुमार कटारिया 33/11केवि जीएसएस के संचालक ओमप्रकाश सैनी, एफआरटी कर्मचारी राहुल आदि उपस्थित थे।