अल्बर्ट हॉल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शानदार आयोजन

www.daylife.page 

जयपुर। ब्रह्माकुमारीज राजापार्क जयपुर द्वारा राज.एनसीसी निदेशालय जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एनसीसी महानिदेशक एयरकमोडोर सत्येंद्र सिंह जी, ग्रुप कमांडर सुरेंद्र साह, सोडाला सेवा केंद्र प्रभारी बी के स्नेहा दीदी जी, लेफ्टिनेंट कर्नल समीर राणा जी एवं एनसीसी इंडियन आर्मी के अनेक अधिकारियों और ब्रह्माकुमारी संस्थान के सैकड़ो लोग उपस्थित  रहे। जयपुर योगामैटिक संस्थान के संस्थापक योगाचार्य अजय नामा जी ने सभी को योगासन कराएं।

बीके स्नेहा दीदी ने राजयोग का अभ्यास करवाते हुए कहा की राजयोग भी हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना फिजिकल योगा क्योंकि राजयोग से ही हम स्वयं को,परिवार को, समाज को, और विश्व को स्वस्थ एवम सशक्त बना सकते हैं। एयर कोमोडोर सत्येंद्र जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योगा डे के उपलक्ष पर हम सभी मिलकर एक शपथ लेते हैं कि हम प्रतिदिन योगअभ्यास करेंगे। हमें इस प्राचीन योग की पद्धति को धारण करना चाहिए।