जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना इलाके के खोरालाड़खानी गांव में तेज बाइक चला रहे युवक को मना करने के मामले में घर बैठे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। 

थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि 14 मई को खोरालाडखानी निवासी युसुब खान पुत्र  गुलजारी फकीर मुसलमान उम्र 40 साल ने अपने भाई पप्पु खां के साथ उपस्थित होकर थाने में मामला दर्ज करवाया था की 13 मई 2024 को समय करीब शाम 7 बजे एक जीप में मोसिन, इकरामु‌द्दीन उर्फ बल्या, रिजवान उर्फ भान्या, अरन्तर उर्फ गुट्या, दिलशाद, रमजानी, सद्दाम, फरियाद गाडी में सवार होकर आए और घर के बाहर चबुतरे पर बैठे युसूफ और बाबु खां को मां बहन की गाली देते हुऐ जान से मारने के लिए लाठी व सरियो से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर, कमर हाथ व शरीर में गम्भीर चोट आई। उसके चाचा बाबु खां जो कमरे मे बेठे थे वो बीच बचाव करने आए तो उन पर भी राड सरियो व डण्डो से जान लेवा हमला कर दिया। 

जान लेवा हमले से युसूफ और उसके चाचा के हाथ, सिर, पैर व शरीर के अन्य सभी भागो पर काफी गम्भीर चोटे आई। चाचा बाबु खांन के सिर  में गंभीर  चोटे आयी। सिर व हाथ कमर व शरीर के अन्य जगह काफी की गम्भीर चोटे आने के कारण सिर में 10 से 12 टाके आए तथा मेरे चाचा बाबु खां के सिर में भी काफी गम्भीर चोटे आने के कारण 10 से 12 टांके आए है तथा दाया हाथ फैक्चर हो गया। आरोपी हमला करके मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर  जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश में थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल रामकरण, संदीप, यादराम की एक विशेष टीम का गठन कर प्राण घातक हमला करने के आरोप में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर दिलस्याद खान पुत्र ईकरामुद्दीन उर्फ बल्या जाति फकीर मुसलमान उम्र 24 साल निवासी खोरालाडखानी,फरियाद खां पुत्र ईकरामु‌द्दीन उर्फ बल्या जाति फकीर मुसलमान उम 20 साल निवासी खोरालाडखानी थाना मनोहरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।