जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी में बरसात व आंधी के चलते कई लाइन फाल्ट हो गई और कई विद्युत पोल टेडे हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता सुरेश गर्ग के निर्देशन में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता मनोहर लाल यादव के सुपरविजन में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव के नेतृत्व में विद्युत कर्ममचारियो की टीम ने फाल्ट लाइन को अविलंब ठीक करके व टेडे विद्युत पोलो को ठीक करके जनता को राहत फुचाई है।