अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई पिकअप

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जाब्दीनगर-गुढ़ा चौराहे पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर विधुत पोल व पेड़ टकरा कर तेज गति से पलट गई जिससे उसके परखच्चे  उङ गए। गनीमत रही की विद्युत पोल से टकराने के बाद कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राईवर के सिर में मामूली चोट आई जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। 

ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताते हैं कि शुक्रवार शाम लगभग साढे छ : बजे के आसपास राजास की तरफ से पानी लेकर आ रही थी लेकिन तेज गति होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। वाहन में पीने का पानी, दो बङी टंकिया रखी हुई थी वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

बताया गया कि यहां रेलवे का काम कर लोगों के पीने के लिए पानी डालने के लिए जा रही थी, हादसा होने के कारण ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हुई घटना में विद्युत पोल टूटकर गिर गया। विद्युत केबल और तार लटक गए। शाम सात बजे बाद गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। नीम का पेङ उखङ कर सड़क पर आने से कुछ देर आवागमन बाधित रहा। धङाम की आवाज सुनकर बङी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।